इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, ये बताते हैं कम खा रहे हैं सब्जियां

 इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, ये बताते हैं कम खा रहे हैं सब्जियां
Image result for Do not ignore these signs, it says that you are eating less vegetablesin google

आज कल लोग पोषण युक्त नहीं बल्कि टेस्टी (Tasty) खाना चाहते हैं. फिर वो चाहें कितना भी अनहेल्दी फूड (Unhealthy Food) क्यों न हो. अब इनको खाने के बाद आपका शरीर भले ही आपको कोई संकेत न दे, लेकिन सब्ज़ियां (Vegetables) न खाने की वजह से आपका शरीर आपको कुछ संकेत ज़रूर देने लगता है. जो ये बताते हैं कि आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सब्ज़ियों को अपनी डाइट में शामिल ज़रूर करना चाहिए. आइए बताते हैं क्या हैं वो संकेत.

थकान का एहसास होना

Image result for थकान का महसूस होना in google


जब भी थकान का एहसास होता है तो हमको लगता है की काम ज्यादा कर लिया होगा. लेकिन इसकी असली वजह पर हमारा ध्यान नहीं जाता है. दरअसल शरीर में जब फोलेट की कमी होती है, तो थकान की शिकायत हो सकती है. इस संकेत को समझकर अपनी डाइट में किडनी बीन्स, लिमा बीन्स, नेवी बीन्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, शतावरी और दाल को शामिल करें जिससे फोलिक एसिड शरीर को मिल सके.

मांसपेशियों में ऐंठन होना

Image result for मांसपेशियों में ऐंठन होना in google


अगर आपकी मांसपेशियों में अक्सर ऐंठन होती है तो ये संकेत हैं शरीर में पोटेशियम की कमी है जिसको नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. दरअसल शरीर को चिकनी मांसपेशियों के संकुचन के लिए एक निश्चित मात्रा में पोटेशियम की आवश्यकता होती है. जिसको पूरा करने के लिए स्विस चर्ड, पालक और कई अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों, शकरकंद और केले को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

भूलने की बीमारी होना

Image result for भूलने की बीमारी होना in google


अगर आप अक्सर कुछ न कुछ भूलने लगे हैं तो इसको नज़रअंदाज़ न करें. ये संकेत हैं इस बात के कि आपके शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी हो रही है, जो आपके मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं. इसलिए आपको मक्का, टमाटर, साग, गाजर और ब्रोकली जैसी सब्ज़ियों का सेवन करना चाहिए. जो आपके शरीर में होने वाली ल्यूटिन की कमी को पूरा करेंगे और आपकी याददाश्त को बढ़ाने में मदद करेंगे.

कब्ज की समस्या

Image result for कब्ज की समस्या in google


अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आपको इन संकेतो को समझकर डाइट में फाइबर युक्त चीज़ों को शामिल करना चाहिए. फाइबर की कमी को पूरा करने के लिए आपको दाल, दूध, रसीले फल, ओट ब्रान, जौ, नट, बीज और मटर जैसी चीज़ों का सेवन करना चाहिए.

संबंधित खबर -