सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद का निधन, मल्टीपल मायलोमा बीमारी से थे पीड़ित

 सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद का निधन, मल्टीपल मायलोमा बीमारी से थे पीड़ित

सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर एवं रिम्स के मेडिसिन विभाग के HOD उमेश प्रसाद का आज शनिवार की सुबह निधन हो गया। डॉ उमेश प्रसाद के निधन की सूचना मिलते हैं चिकित्सकों में शोक की लहर फैल गयी।डॉ उमेश मल्टीपल मायलोमा बीमारी से पीड़ित थे। उसके बावजूद भी डॉ उमेश व्हीलचेयर के सहारे हर रोज मरीजों को देखने रिम्स आते थे।

सेल sale

बता दें कि लालू प्रसाद यादव जब रिम्स में थे तब डॉ उमेश प्रसाद उनका इलाज किया था। उन्होंने लंबे समय तक लालू प्रसाद का इलाज किया था। एम्स रेफर करने से पहले मेडिकल बोर्ड की टीम में डॉ उमेश प्रसाद का नाम था। बता दें कि डॉ उमेश प्रसाद को एक महीना पहले मेडिसिन विभाग का एचओडी बनाया गया था।

आपको बता दें कि डॉ उमेश प्रसाद के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, रिम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दे। ऊं शांति।

संबंधित खबर -