पटना में IGIMS के डॉक्टर्स ने किया कमाल, बिना बेहोश किए बुजुर्ग के हार्ट का सफल ऑपरेशन
राजधानी पटना में डॉक्टर्स ने कमाल कर दिया है I दरअसल पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज का हनुमान चालीसा सुनाते हुए सफल ऑपरेशन किया गया है I मरीज को बिना बेहोश किए ही हार्ट का सफल ऑपरेशन किया गया I ये ओपेन हार्ट सर्जरी 80 साल के बुजुर्ग की हुई है, जिनके हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है I
इस सर्जरी के साथ ही आईजीआईएमएस के डॉकटरों ने नया कीर्तिमान रच दिया है I पूर्वी भारत में पहली बार डॉक्टरों ने इस तरह का जटिल ऑपरेशन किया है I दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रहने वाले इस मरीज को हनुमान चालीसा सुनाते सुनाते पूरी सर्जरी गई I बीच-बीच में डॉक्टरों की टीम मरीज से बात भी कर रही थी I यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा I अब मरीज की हालत स्थिर है I
आपको बता दें 80 वर्षीय बुजुर्ग किडनी, डायबेटिस,अस्थमा जैसी बीमारी से भी ग्रसित हैं I इनके हार्ट के दो नसों में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज था I यह ऑपरेशन अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शील अवनीश और उनकी टीम ने किया है I सर्जरी के दो घंटे बाद ही मरीज ने सामान्य भोजन भी किया और अब वो पूरी तरह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं I ऑपरेशन के चंद घंटो बाद ही उन्होंने चलना फिरना भी शुरू कर दिया I हार्ट के मरीज की ये सर्जरी आयुष्मान भारत कार्ड से निशुल्क की गई है I यह जटिल सर्जरी कार्डियोथोरेसिक के विभागाध्यक्ष डॉ. शील अवनीश के नेतृत्व में की गई I उन्होंने बताया कि मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हैं I