क्या चीन हड़पना चाहता है जैक मा की जिंदगी भर की ‘कमाई’? जानें जैक के गायब होने की वजह
चीन के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीनों से कहां गायब हैं, अब तक इस सिलसिले में पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हलांकि, उनकी गुमशुदगी को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है। कभी किसी रिपोर्ट में उनके गिरफ्तार होने की खबर आ रही है तो कभी बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को सार्वजनिक जीवन से खुद को दूर कर लिया है। इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जो चीन सरकार के मंसूबों की पोल खोलती है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि चीन चाहता है कि जैक मा अपनी जिंदगी भर की असल कमाई यानी अपनी कंपनी के यूजर्स के सभी डेटा उसे सौंप दे।
चीन चाहता है जैक की कम्पनी के यूज़र क्रेडिट डाटा का ब्यौरा
अंग्रेजी वेबसाइट वॉल स्ट्रीट जनरल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नियामक कोशिश कर रहे हैं कि जैक मा अपने विशाल वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी के माध्यम से एकत्रित यूजर-क्रेडिट डेटा को साझा करे। इसके लिए चीनी नियामक काफी समय से दबाव बना रहे हैं। चीनी नियामक के इस दबाव और राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ विवाद के बाद जैक मा के पास बहुत कम विकल्प बचे थे। ड्रैगन को इस बात की चिंता सता रहा है कि जैक मा का ध्यान वित्तीय खतरे को नियंत्रित करने के बाय अपने बिजनस को लगातार बढ़ाने पर है, जबकि चीन ऐसा नहीं चाहता, क्योंकि उसका का लक्ष्य वित्तीय संकट को नियंत्रित करना है।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n