DRDO ने DIPCOVAN किट बनाई, इससे कोरोना के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का पता लगेगा

 DRDO ने DIPCOVAN किट बनाई, इससे कोरोना के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का पता लगेगा

DRDO ने कोरोना महामारी के खिलाफ 2 डीजी दवा का उत्पादन करने के बाद एक और एंटीबॉडी डिटेक्शन किट DIPCOVAN को बनाया है। एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को वैनगार्ड डायग्नॉस्टिक्स दिल्ली के सहयोग से निर्मित किया गया है। इस DIPCOVAN किट के माध्यम से आसानी से पता लगाया सकेगा कि आपके शरीर में कोविड वायरस से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी या प्लाज्मा उपलब्ध है या नहीं।
एंटाबॉडी डिटेक्शन किट DIPCOVAN को एक हजार मरीजों पर अभी फिलहाल टेस्ट किये जाएंगें। DRDO द्वारा निर्मित DIPCOVAN किट को अप्रैल महीने में आइसीएमआर द्वारा मंजूरी दिया गया था और डीसीजीआई द्वारा DIPCOVAN किट को मई महीने में मंजूरी मिली है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक DIPCOVAN किट आगामी जून महीने पहले सप्ताह में मार्केट में लॉन्च होगी। इस प्रोडक्ट की कीमत 75 रूपये रखी गई है। यह प्रोडक्ट डीपकोविन, नुक्लेओकैप्सिड एवं स्पाइक प्रोटीन को डिटेक्ट करने के काम सकता है। कोरोना महामारी के खिलाफ इस DIPCOVAN किट को बहुत ही अहम माना जा रहा है।
इससे पूर्व में DRDO द्वारा 2-डीजी दवा बीते 17 मई को लॉन्च किया गया था। जानकारी के मुताबिक यह दवा कोरोना संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की आवष्यकता को कम करने में मदद करेगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -