DRDO ने अप्रेंटिस पदों पर 79 भर्तीयां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई

 DRDO ने अप्रेंटिस पदों पर 79 भर्तीयां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई

DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेषन) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तीयों के लिए फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीषियन, वेल्डर, डिजिटिल फोटोग्राफर, स्टेनोग्राफर, मषीनिस्टि, कारपेंटर, मैकेनिक समेत 79 पदों पर नियुक्तियां निकाली है। इस पदों पर इच्छुक उम्मीदवार पंद्रह अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाईन की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है।
विभिन्न अप्रेंटिष पदों की संख्या : फिटर-14, बढई-3, मषीनिस्ट-6, टर्नर-4, मैकेनिक (मोटर वाहन)-3, वेल्डर-7, इलेक्ट्रिषियन-10, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-9, कंम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिटेंट-5, कंप्यूटर और हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक-2, सेक्रेट्रीअल असिस्टेंट-8, डिजिटल फोटोग्राफर-6 और स्टेनोग्राफर हिन्द व अंग्रेजी के लिए एक-एक पद शामिल है।
इस पदों पर नियुक्ति के लिए दषवीं पास और आइटीआइ सर्टिफिकेट संबंधित ट्रेड से होना जरूरी है। उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। अप्रेंटिंस पदों पर नियुक्ति के बाद 7700 से 8050 रूपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
डीआरडीओ के अप्रेटिंस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र चौदह साल से कम नहीं होनी चाहिए। पदों पर नियुक्ति से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेषन की ऑफिषियल नोटिफिकेषन देखें।
डीआरडीओ के अप्रेटिंस पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ छ।च्ै पोर्टल अर्थात् ंapprenticeshipindia.org द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -