द्रोण नगरी: अयोध्या से आए पवित्र (अक्षत) चावल राम भक्तों द्वारा घर-घर भेंट कर दिया आमंत्रण पत्र

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे 22 जनवरी निकट आती जा रही है वैसे ही राम भक्तों में भी जोश बढ़ता जा रहा है सभी सामाजिक संगठन व समाजसेवी अलग-अलग टोली बनाकर घर-घर जाकर गाजे बाजे व रामधुन के साथ अयोध्या से आए (अक्षत) चावल भेंट कर भावपूर्ण आमंत्रण पत्र देकर जय श्री राम के उद्घोष के बीच राम भक्त नगर वासियों से 22 जनवरी दिन सोमवार को मोमबत्ती व दीप जलाकर अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों ,दुकानों को रोशन करने की अपील की गई I
नगर के अंदर सभी वर्गों में अलग-अलग तरह का विशेष ही जोश देखने को मिल रहा है जनता का कहना है कि यह हमारे सौभाग्य की बात है कि हम इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और इसको दीपावली के रूप में मनाएंगे इस दिन जगह जगह जय संकीर्तन ,रामायण पाठ ,सुंदरकांड पाठ व भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है, साथ ही गुरु द्रोणाचार्य मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मीनारायण गर्ग ने बताया कि मंदिर पर पर 21 जनवरी को अखंड रामायण पाठ प्रातः 8:00 बजे पाठ का समापन 22 जनवरी को व विशेष हवन पूजा आरती संकीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा I

इसी क्रम में आज झाझर रोड, मिर्जापुर मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा, शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष दीपांशु मित्तल, संघ के प्रांतीय अधिकारी राजेश सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी द्रोण रथ व ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल ने अपनी टीम के साथ घर -घर जाकर (अक्षत) चावल भेंट कर 22 जनवरी को संपूर्ण कस्बे को सजाने की अपील की ,इस मौके पर राम भक्तों द्वारा भावभीना स्वागत सत्कार किया गया I