पटना के बाढ़ प्रभावित गांवों की ड्रोन से होगी निगरानी
बिहार में मानसून सक्रिय होने के बाद पटना और आसपास के इलाकों के नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इस बार ड्रोन के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों पर नजर रखी जाएगी। सभी पंपिंग स्टेशन पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
पटना जिले में 156 किलोमीटर लंबा तटबंध है। ड्रोन से निगरानी होने से पानी का दबाव होने पर उसकी स्थिति की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि तटबंध और बाढ़ प्रभावित गांवों की निगरानी के लिए कितने ड्रोन की जरूरत है, इसका आकलन चल रहा है।
आपको बता दें पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रशासन, नगर निगम और बुडको की टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।