जम्मू स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर बीती रात फिर दिखा ड्रोन, सुरक्षा बल सतर्क
जम्मू स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर बीती रात एक बार फिर से ड्रोन देखा गया है। जिसके बाद से सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं। यह ड्रोन ऐसे समय में दिखे गए जब CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत मौजूद थे। बता दें कि बीते दिन बुधवार को CDS जनरल बिपिन रावत देर शाम जम्मू पहुंचे थे।वह आज गुरुवार को सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें वायुसेना के अफसर भी शामिल होंगे। जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें: छठे चरण के 400 शिक्षक नियोजन इकाइयों की नियुक्ति पर लगी रोक
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बता दें कि पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जम्मू सेक्टर में हैं। बताया गया कि बिपिन रावत इसी एयर बेस पर बीते महीने हुए विस्फोट के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच CDS की मौजूदगी में ही ड्रोन देखे जाने के बाद एलर्ट जारी कर दिया गया।
आपको बता दें कि CDS बिपिन रावत आज सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।बैठक में पाकिस्तान द्वारा वायुसेना स्टेशन पर हुए हमले और लगातार ड्रोन हमलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। हालांकि इस विस्फोट में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था और दो जवानों को हल्की चोटें आई थीं। इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं।