राज्य में 4 लाख डिफाॅल्टरों पर परिवहन विभाग डीटीओ करेगी कार्रवाई

 राज्य में 4 लाख डिफाॅल्टरों पर परिवहन विभाग डीटीओ करेगी कार्रवाई

राज्य में परिवहन विभाग डीटीओ लगभग चार लाख व्यावसायिक व निजी वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। ये लोग टैक्स करीब सालों से लेकर बैठे है। इन लोगों को इक्कीस दिनों का समय नोटिस भेजने के उपरांत दिया जायेगा, नोटिस का जबाव समय अवधि के दरम्यान् नहीं देने पर एफआइआर दर्ज सभी डिफाॅल्टरों पर की जाएगी।
राज्य भर में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान डिफाॅल्टरों की बात सामने आई थी। 89 लाख 38 हजार 621 वाहन राज्य भर में निवंधित है। केंद्र सरकार के पोर्टल पर ये वाहन अपलोड है।

इन सभी वाहनों में तीन लाख 74 हजार 788 का जमा टैक्स नहीं हुआ है। वाहन मालिकों पर रोड परमिट एवं अन्य मदों के तहत राषि बकाया है।
पटना जिले के वाहन मालिक सबसे अधिक टैक्स डिफाॅल्टरों में है। इसके उपरांत अन्य जिले गया, भागलपुर, दरभंगा, मुज्फ्रपुर आदि आते है। टैक्स डिफाॅल्टरों पर विभागीय कार्रवाई काफी समय पहले किया गया था, जिसका परिणाम सकारात्मक भी आया। राज्य में परिवहन विभाग की ओर से सर्वक्षमा योजना बकाया वसूली के लिए समय-समय पर लायी गयी थी।

लेकिन टैक्स डिफाॅल्टरों द्वारा फिर भी जमा नहीं करने के कारण अब राज्य परिवहन विभाग डीटीओ वाहन मालिक पर नोटिस व मुकदमा करने की कार्रवाई करने जा रही है।
परिवहन विभाग डीटीओ वाहन मालिकों द्वारा तय अवधि में जवाब नही देने पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा। सर्टिफिकेट केस के उपरांत वाहन मालिकों को मुकदमा का सामना करना पड़ेगा।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -