महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी को देखते हुए 15 मार्च से लाॅकडाउन का फैसला

 महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी को देखते हुए 15 मार्च से लाॅकडाउन का फैसला

महाराष्ट्र के नागपुर के अंतर्गत शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ोत्तरी को देखते हुए पूरी तरह से 15 मार्च से लाॅकडाउन लगा दिया जाएगा। गुरूवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने बताया कि 15 से 21 मार्च तक शहरी इलाकों में पूरी तरह से कोरोना लाॅकडाउन लगा दिया जायेगा। लाॅकडाउन के समय आवश्यक सेवाओं की पूर्ति जारी रहेगी। इसके पहले स्कूल, कोचिंग संस्थान, काॅलेज पिछले महीने से सात मार्च तक बंद कर दिए गए थे।

राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर महाराष्ट्र में पहले से ही रोक लगी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बुधवार को 13,659 नए संक्रमण, सबसे अधिक एक दिन में आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 2252057 हो गयी और कोरोना संक्रमण से मृतको की संख्या बढ़कर 52610 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण का मामला पिछले महीने आठ अक्टूबर को महाराष्ट्र में 13395 आए थे।


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी की रोकथाम हेतू संक्रमितों के बेहद करीब आने वाले की पहचान, कोरोना हाॅटस्पाॅट की जांच, समेत कई कार्ययोजना बनाई है। डाॅ प्रदीप व्यास स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा इस संबंध में सभी जिला प्रशासनों को तीन मार्च को पत्र भेज कर तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए है।
धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों में कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबर -