पूर्व CM जीतन राम मांझी के बयानों से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज, आखिर मांझी के मन में क्या है? जानें

 पूर्व CM जीतन राम मांझी के बयानों से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज, आखिर मांझी के मन में क्या है? जानें

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मन में जो भी हो लेकिन सियासी गलियारे में एक दो नहीं बल्कि कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं I मांझी भले ही यह कह रहे हों को वह सीएम नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं लेकिन अपने ही बयानों से वह अपनी नाराजगी भी बता रहे हैं I अपनी मांग भी बता रहे हैं I एक तरफ कहते हैं कि वह नीतीश के साथ हैं तो दूसरी ओर कहते हैं कि अनशन करना पड़े तो भी नहीं मानेंगे I ऐसे में सवाल है कि आखिर मांझी के मन में क्या है?

आपको बता दें रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने न सिर्फ नीतीश कुमार के खिलाफ अनशन करने की बात कही बल्कि अपनी नाराजगी के बारे में भी जिक्र किया I रविवार (16 अप्रैल) को पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने कहा कि सचिन पायलट जब अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन कर सकता है तो जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ अनशन नहीं कर सकता है क्या?

जीतन राम मांझी ने जिस तरह से रविवार को बयान दिया उससे यह तो साफ है कि वह समझ गए हैं कि कई पार्टियों को उनकी जरूरत है I ऐसे में वह भी सोच समझकर कदम रखना चाहते हैं I मांझी ने कहा कि उन पर महागठबंधन में दबाव है I स्पष्टता हमारी कमजोरी रही है I दबाव ऐसा है कि सभी ये कह रहे हैं कि मेरे साथ चले आइए I इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के एक पुराने बयान की याद दिलाई I कहा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि मांझी जी कहीं नहीं जाइए I यहीं आपको सब कुछ देंगे I कार्यक्रम में यह बताते हुए कहा कि हम लोगों को निर्णय लेना होगाI

संबंधित खबर -