नवादा में 86 नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट डुप्लीकेट, फर्जीवाड़ा जान शिक्षा विभाग हैरान
बिहार के नवादा में 86 नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट डुप्लीकेट पाया गया है I शिक्षकों के कारनामा से विभाग भी परेशान है I सक्षमता परीक्षा के आवेदन पत्रों की जांच के दौरान पता चला है कि इन 86 शिक्षकों के नाम पर कई जगहों पर लोग नौकरी कर रहे हैं I नवादा में 8 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक हैं जिनमें से 6 हजार शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था I बीते शनिवार को शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी है I अब जाकर मामला सामने आया है I
आपको बता दें आवेदनों की जांच के क्रम में गड़बड़ियां मिली हैं I एक ही टीईटी, एसटीईटी व बीटीईटी के रौल नंबर पर कई जिलों में शिक्षक कार्यरत हैं I यानी एक रौल नंबर पर कई शिक्षक अलग-अलग जिलों में काम कर रहे हैं I विभाग का होश उड़ गया है I अब इन 86 नियोजित शिक्षकों पर जांच के बाद कार्रवाई हो सकती है I
बताया जा रहा है कि ये सभी 86 शिक्षक जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित हैं I सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे I ऐसे में बीटीईटी और सीटीईटी सार्टिफिकेट पर बहाल हुए शिक्षकों का सीधे तौर पर सॉफ्टवेयर से मिलान किया जा रहा है I लिहाजा आसानी से डुप्लीकेट शिक्षक पकड़ में आ रहे हैं I यही वजह है कि जांच के क्रम में 86 नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट डुप्लीकेट पाया गया है I 86 शिक्षक पकड़े गए हैं उनमें नवादा जिले के नारदीगंज और पकरीबरावां के 15-15, नवादा के 9, हिसुआ के 12, रजौली के 10, वारिसलीगंज के 9, काशीचक के 3, कौआकोल के 3, अकबरपुर, रोह, सिरदला और नरहट के 2-2, मेसकौर और गोविंदपुर के एक-एक शिक्षक हैं I