दुर्गा पूजा 2021 : दिल्ली में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, इस बार वैक्सीन लगवा चुकीं महिलाएं ही ले सकेंगी सिंदूर खेला में भाग
दुर्गा पूजा 2021 : दिल्ली में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन करने वाली समितियां पूजा पंडाल में सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके श्रद्धालुओं को ही प्रवेश देने की तैयारी में हैं। कोरोना महामारी के कारण आयोजनों को छोटे स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान सिंदूर खेला का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें केवल वही महिलाएं भाग ले सकेंगी, जो कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार,दुर्गा पूजा के दौरान ढाक बजाने के लिए कोलकाता से कलाकार बुलाए गए।बता दें तपन भट्टाचार्य ने कहा कि दुर्गा पूजा में ढाक बजाने के लिए कोलकाता से ढाकी आ रहे हैं। हालांकि, इस बार इनकी संख्या कम है। बीडनपुरा दुर्गा पूजा समिति के चेयरमैन विभाष चंद्र मैती ने बताया छोटे स्तर पर दुर्गा पंडाल बनाएंगे। भंडारे का आयोजन नहीं होगा। सीमित संख्या में महिलाओं को सिंदूर खेला की इजाजत दी जाएगी।
इसके अलावा मिंटो रोड दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष तपन भट्टाचार्य ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार फंड जमा करनाचुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, लेकिन पूजा जरूरी है। मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले सिंदूर खेला की परंपरा होती है। 15 अक्टूबर को सिंदूर खेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केवल वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाली महिलाएं शामिल हो सकेंगी।साथ ही दिल्ली दुर्गा पूजा चैरिटेबल एंड कल्चरल कमेटी के वरिष्ठ आयोजक अरुण घोषाल ने बताया कि प्रवेश द्वार पर मोबाइल में वैक्सीन की डोज का प्रमाण पत्र देखा जाएगा। पूजा में अभी केवल समिति के सदस्यों को प्रवेश की अनुमति देने का फ़ैसला लिया गया