पुलवामा में नाके पर चेकिंग के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर की फायरिंग,एक जवान शहीद

 पुलवामा में नाके पर चेकिंग के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर की फायरिंग,एक जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार गोंगू क्रॉसिंग इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम एक चेकपोस्ट पर जांच कर रही थी। तभी आतंकियों ने पट्रोल पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में CRPF के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार गंभी रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल तुरंत ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें इस हमले में ASI विनोद कुमार शहीद हो गए। पांच दिन पहले ही श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में चेक पोस्ट पर आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के ASI मुश्ताक अहमद शहीद हो गए थे। इस साल अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के हमले में 9 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं। 

वही, 11 जुलाई को पुलवामा में ही दो आतंकियों को मार गिराया गया था जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कैसर कोका भी शामिल था।  कोका कई आतंकी घटनाओं के मामले में वॉन्टेड था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जम्मू-कश्मीर में 125 आतंकियों को ढेर किया गया है। जिनमें से 34 आतंकी पाकिस्तानी थे। जून महीने में 34 आतंकियों को मार गिराया गया। 

संबंधित खबर -