बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट, कपडें भी फाड़े

 बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट, कपडें भी फाड़े

बिहार में विधानसभा चुनाव क एलिए मतदान की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है|

कोरोना संकट के बीच होने वाला यह पहला चुनाव है| इस बीच शेखपुरा के बरबीघा में प्रत्याशी के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है| यहाँ राष्ट्रीय जनता पार्टी RJJP के उम्मीदवार की पिटाई की गई और उस पर स्याही फेंकी गयी| साथ ही कपडें भी फाड़ दिए गए|

अब इस मामले में RJJP के उम्मीदवार गोपाल कुमार ने बताया कि वह अपने बरबीघा ढहर कार्यालय से अपने गाँव तूस जा रहे थे| इस दौरान उखड़ी गाँव के पास कुछ नकाबपोश युवकों ने उनकी कर रोक दी| इसके बाद वे उनसे लड़ने लगे| बदमाशों ने न केवल ,आर्पीत की बल्कि उनके कपडें फाड़ दिए और उन पर स्याही भी फेंकी|

इस कृत्य को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले| हालांकि, गोपाल कुमार ने जयरामपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है|

संबंधित खबर -