Rajasthan Elections 2023: PM नरेंद्र मोदी का ध्यान राजस्थान विधानसभा चुनाव पर, 20 दिन के अंदर ही यहां 3 कार्यक्रम

 Rajasthan Elections 2023: PM नरेंद्र मोदी का ध्यान राजस्थान विधानसभा चुनाव पर, 20 दिन के अंदर ही यहां 3 कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण को भारत के लिए महत्वपूर्ण दायित्व बताते हुए आज गुरुवार को कहा कि यह हमारी साझी जिम्मेदारी है I इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें देशवासियों में जल संरक्षण के मूल्यों के प्रति फिर से प्राचीन आस्था पैदा करनी होगी I इस चुनाव पर पीएम मोदी का खास फोकस है I उन्होंने 20 दिन के अंदर ही यहां 3 कार्यक्रम किए हैं I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें हर उस विकृति को भी दूर करना होगा जो जल प्रदूषण का कारण बनती है I” पीएम ने कहा राजस्थान के आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘जल जन अभियान’ की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल तौर पर संबोधित करते हुए यह बात कही I पीएम 28 जनवरी से ही राजस्थान में कार्यक्रम कर रहे हैं I इस साल के शुरुआत के दो महीनों के अंदर ही यहां ये पीएम का 3 कार्यक्रम है I कांग्रेस शासित इस राज्य में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं I माना जा रहा है इसे लेकर बीजेपी का यहां खास फोकस है I

आपको बता दें पीएम मोदी ने कहा, “जल जन अभियान ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब पानी की कमी को पूरे विश्व में भविष्य के संकट के रूप में देखा जा रहा है I 21वीं सदी में दुनिया इस बात की गंभीरता को समझ रही है कि हमारी धरती के पास जल संसाधन कितने सीमित हैं I” उन्होंने कहा, ”इतनी बड़ी आबादी के कारण जल सुरक्षा भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और हम सब की साझी जिम्मेदारी है I इसलिए आजादी के अमृतकाल में आज देश ‘जल को कल’ के रूप में देख रहा है I जल रहेगा तभी आने वाला कल भी रहेगा और इसके लिए हमें मिलकर आज से ही प्रयास करने होंगे I”

संबंधित खबर -