समाज सुधार अभियान के दौरान CM नीतीश कुमार ने कहा पटना में और बढ़ाए सख्ती, इसका संदेश राज्यभर में जाएगा
समाज सुधार अभियान के दौरान बीते दिन रविवार को CM नीतीश कुमार ने बापू सभागार में पटना और नालंदा की लगभग ढाई हजार जीविका दीदियों के साथ बातचीत किया। उन्होंने पहले सभी जीविका दीदियों के अनुभव सुने और फिर हाथ उठाकर उनका समर्थन लिया। कहा कि हमारा अभियान सीमित दायरे में है। लेकिन जीविका दीदी जब अपने-अपने इलाके में काम करेंगी तो उसका संदेश पूरे समाज में जाएगा। इसका व्यापक असर पड़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने पटना के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को टास्क सौंपा। कहा कि यहां और मुस्तैदी से कार्रवाई करें। पटना में सख्ती और कार्रवाई होगी तो उसका संदेश राज्यभर में जाएगा।इसके अलावा, नीतीश ने कहा कि शराब पीना खराब बात है। बापू ने कहा था कि शराब पीने से न केवल धन की हानि होती है बल्कि बुद्धि का भी भ्रष्ट हो जाता है। आजादी के पहले ही बापू शराबबंदी के पक्षधर थे। अब आजादी के बाद भी लोग शराब पीने की बात कर रहे हैं, जो गलत है।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा बापू की प्रेरणा से ही हमने बिहार में शराबबंदी लागू की है। 90% लोग इसके समर्थन में हैं। 10 % लोग गड़बड़ करते हैं। गड़बड़ करने वाले यही चंद लोग अपने आप को ज्यादा काबिल समझते हैं। लेकिन सबको ठीक नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उन्होंने कहा अब ड्रोन से फोटो ली जा रही है। ऊपर-ऊपर ही पता जाएगा कि कहां-कहां गड़बड़ हो रहा है। अभी 26 ड्रोन और एक हेलिकॉप्टर भी काम कर रहा है। इससे न केवल शराब बल्कि अन्य सामाजिक बुराइयों पर भी कार्रवाई की जायेगी।