North East में फिर भूकंप का झटका, थर्रायी धरती

 North East में फिर भूकंप का झटका, थर्रायी धरती

देश के पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भूकंप का खतरा लगातार बना हुआ है. शुक्रवार और शनिवार को आए भूकंप के बाद रविवार देर रात भी मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (NCS) के अनुसार रविवार देर रात करीब 1:22 बजे मणिपुर के शिरुई गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इनकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.6 थी.

जानिये क्यों रिहा होंगे 700 से अधिक कैदी

वहीं इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में देर रात 1:02 बजे भूकंप रिकॉर्ड किया गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.1 दर्ज की गई. राहत की खबर यह रही कि इन दोनों ही जगह अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

पूर्वोत्तर के बाद दिल्ली में भी महसूस हुए झटके, घरो से बाहर निकले लोग

संबंधित खबर -