पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी समस्तीपुर मंडल के सहरसा से दरभंगा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी शनिवार को समस्तीपुर मंडल के सहरसा से दरभंगा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण कोसी रेल ब्रिज वाया सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर होकर किया जाएगा।
इस दौरान सहरसा और दरभंगा के बीच रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, स्टेशन भवन आदि का महाप्रबंधक जायजा लेंगे। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। बताया कि 15 जनवरी, 1934 को आए विनाशकारी भूकंप के बाद निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। अब 87 वर्षों बाद निर्मली से सरायगढ़ रेल लिंक से जुड़ जाएगा और इस प्रकार कोसी और मिथिलांचल के बीच सीधी रेल सेवा बहाल हो जाएगी।
वहीं, कोसी ब्रिज के चलते कम दूरी में ही उत्तरी बिहार का सम्पर्क जुड़ेगा। निरीक्षण यात्रा में समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी सहित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा समस्तीपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।