कोकोनट ice – cream घर पे बनाने का आसान तरीका, जाने recipe

 कोकोनट  ice – cream घर पे बनाने का आसान तरीका, जाने recipe

गर्मियों में आइसक्रीम खाने का मजा ही कुछ और है और जब बात हो, घर की बनी आइसक्रीम की, तो फिर आपकी सुरक्षा की टेंशन भी कुछ कम हो जाती है। आज हम आपको कोकोनट आइसक्रीम बनाने की रेसिपी बता रहे हैं। आइए, जानते हैं कोकोनट आइसक्रीम की रेसिपी-


सामग्री : 

समर ट्रीट: कोकोनट आइस्क्रीम (Summer Treats: Coconut Icecream) | Recipe


500 मिली कोकोनट मिल्क
1/2 कप चीनी पाउडर
1 कप मिल्क पाउडर

Coconut Ice cream recipe in hindi how to make coconut ice cream at home  know easy recipe - Coconut Ice cream : घर में कोकोनट आइसक्रीम बनाने का आसान  तरीका, जानें टेस्टी रेसिपी

विधि : 
सभी सामग्री को एक बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। (घर में बनाइए बटर स्कॉच आइसक्रीम
फिर इसे ब्लेंडर में डालकर तब चलाइए जब तक यह स्मूद पेस्ट न बन जाए। (क्या आपको पता है पहली आइसक्रीम किसने बनाई?)
तैयार मिश्रण को एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रीजर में रातभर या फिर 5-6 घंटे तक के लिए रख दें।
तय समय बाद आइसक्रीम फ्रिज से निकालें और मजे से खाएं व सर्व करें। 

संबंधित खबर -