दही के साथ मिलाकर खाएंं ये चीज़ें, instant energy के साथ ही मिलेंगे कई और benefits

 दही के साथ मिलाकर खाएंं ये चीज़ें, instant energy  के साथ ही मिलेंगे कई और benefits

दही में अनेक तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत फायदेमंद हैं। इसमें मौजूद विटामिन, कैल्शियम और कई दूसरे मिनरल्स शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। दही में अधिक मात्रा में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं जो शरीर के बुरे बैक्टीरिया को ख़त्म कर अच्छे बैक्टीरिया विकसित करने में मदद करते हैं।

दही का सेवन हर तरह से फायदेमंद है

Holi Special Recipe: Gujia wale dahi bhalle

वैसे तो दही का सेवन किसी भी तरह से किया जाए, फायदा ही पहुंचाता है, लेकिन अगर इसमें कुछ चीजें मिलाकर खाई जाएं तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दही में मिलाकर खाने से उनका पोषण डबल हो जाता है।

किशमिश और दही

एक्सपर्ट टिप्स : दही ज़माने से पहले दूध में डाल दे किशमिश के कुछ दाने , पेट  और स्वास्थ सम्बन्धी अन्य समस्या होगी दूर - NamanBharat

कुछ किशमिश ले लें और दही के साथ मिला कर रोज़ सुबह खाली पेट नियमित रूप से उनका सेवन करें। सेलिब्रिटी डायटीशियन रुजुता दिवेकर सलाह देती हैं, “आपको किशमिश और दही के इस मिश्रण को 32 बार चम्मच से मिलाना है। जी हां 32 बार, क्योंकि इसे एक शुभ अंक माना गया है और ऐसा करने से आपके शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।”

दही और जीरा

Curd And Cumin Combination: अपने खाने में शामिल करें दही के साथ भुना हुआ  जीरा, कई चीजों में मिलेगा फायदा - Know health benefits of curd and cumin it  will help your


अगर आपको भूख नहीं लगती है और अपच की समस्‍या है, तो चिंता ना करें। दही में काला नमक और भुना हुआ जीरा मिलाकर खाएं। ऐसा करने से आपकी भूख बढ़ती है, साथ ही पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है।

दही और गुड़


एक कटोरी दही में थोड़ा- सा गुड़ मिलाकर खाने से हमारा मेटाबोलिज्म अच्छा रहता है और भूख भी देर से लगती है। साथ ही ये शरीर के सही तापमान को बनाये रखने में मदद करता है।

Jaggery With Curd Benefits to Reduce Weight and Increase Stamina : एक कटोरी  दही के साथ मिलाकर खाएं थोड़ा सा गुड़, कमजोरी मिटाकर दूर कर देगा बुढ़ापा -  Navbharat Times

दही और गुड़ खाने से शरीर में खून बढ़ता है और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव होता है। नियमित रूप से गुड़ खाने से सांस संबंधी बीमारियां भी दूर रहती हैं। गुड़ खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और ब्लड प्यूरीफायर का काम भी करता है।

संबंधित खबर -