बाहर से लौटे मजदूरों को बिहार में ही काम देने का प्रयास, सरकार कराएगी ट्रैकिंग

 बाहर से लौटे मजदूरों को बिहार में ही काम देने का प्रयास, सरकार कराएगी ट्रैकिंग

बाहर से लौटे मजदूरों को बिहार में ही काम देने पर सरकार प्रयास कर रही है। इसकी जानकारी श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा बिहार से बाहर काम करने वाले मजदूरों की सरकार ट्रैकिंग कराएगी। इसके लिए पोर्टल बन रहा है। आकलन कर उन्हें हुनर के अनुसार काम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 16 हजार लोगों का चयन किया गया है। इन्हें 10 लाख रुपये देकर सरकार स्वरोजगार में लगाएगी। इससे लगभग एक लाख 60 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 18 कलस्टर बनाकर कोरोना काल में बिहार लौटे युवकों को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है।

आपको बता दें मंत्री विधान परिषद में देवेश कुमार के एक तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। कहा कि यह बताना कठिन है कि कोरोना काल में लौटे 15 लाख मजदूरों में कितने वापस गये, लेकिन जो लौट गये उन्हें जल्द बिहार बुलाया जाएगा।उस अवधि में तीस लाख मजदूरों के वापस आने की सूचना काल्पनिक है। सरकार ने एक-एक मजदूर की उस समय मुकम्मल व्यवस्था की थी।उनकी संख्या 15 लाख थी।

संबंधित खबर -