Eid Al-Adha 2020: बकरीद पर इन Wishes, Shayari, WhatsApp Status से कहें ईद मुबारक
Happy Eid Al-Adha 2020 आज बकरीद है और दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इसे मना रहे हैं। कोरोना का साया है और इसी कोरोना काल में हर धर्म के के त्योहार आ रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसे बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि, इस बार बकरीद पर वो रौनक नहीं नजर आ रही क्योंकि कोरोना के कारण कई राज्यों में बंदिशें लागू हैं वहीं केंद्र सरकार ने भी भीड़ वाले आयोजन करने से रोक लगाई है।
इस ईद को ईद-अल-अजहा Eid Al- Adha भी कहा जाता है। यह बलिदान का त्योहार है और इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी पसंदीदा पशु की बली देते हैं। ईद-अल-अजहा इस्लामिक महीने जुल हिजाह का दसवां दिन होता है और तीन दिन तक मनाया जाता है। लोग एक-दूसरे को Eid al-Adha की बधाई देते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपनो को ईद मुबारक कहना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Eid Wishes, Shayari, Messages, Quotes, WhatsApp Status जिनकी मदद से आप अपनो को विश कर सकते हैं।
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल।
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां।
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुख और गम न हो।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुख और गम न हो।
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
Eid Mubarak
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी और दस्तूर भी।
ईद मुबारक