पटना की सड़कों पर कल से दौड़ेगी, सवा-सवा करोड़ की आठ एसी इलेक्ट्रिक बसें

 पटना की सड़कों पर कल से दौड़ेगी, सवा-सवा करोड़ की आठ एसी इलेक्ट्रिक बसें
Nitin Gadkari Expects States To Order 10,000 Electric Buses

पटना की सड़कों पर कल मंगलवार से आठ लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बसे दोड़ेगी। लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बस की कीमत सवां करोड़ रूपये बतायी गयी है। इन बसों को खरीदने के बजाय बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रति किमी रेंट के आधार पर अशोक लीलैंड से लिया है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन आठ लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बसों को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा संवाद भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाने की संभावना है। दो लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बसे राजधानी पटना से बाहर जाएगी, बाकी छह लग्जूरियस एसी इलेक्ट्रिक बसे पटना शहर के भीतर चलेगी। बीएसआरटीसी बसों की तुलना में एसी लग्जूरियस इलेक्ट्रिक बसें का किराया महंगा होगा।

30 electric buses to run in Patna | The Siasat Daily - Archive


मंगलवार को बीएसआरटीसी की 70 बसों को इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के दरम्यान् सीएम नीतीश कुमार द्वारा लांग रूट में परिचालन के लिए हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा। बीएसआरटीसी की 70 बसों में तीस सेमी डीलक्स बसें, 25 डीलक्स बसें और 15 एसी लग्जरी बसें शामिल होगी। ये सभी बीएसआरटीसी की बसंेे सभी 38 जिलों में पटना से जायेंगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -