कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एकलव्य ने परचम लहराया
दरभंगा: जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा श्री परिमल ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन, दरभंगा के सौजन्य से कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स (बालक) प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। उन्होंने कहा कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति श्री शशि नाथ झा को जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा श्री परिमल ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को घर-घर पहुँचाने के लिए सुंदर पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अपने गुरु के प्रति आदर, माता-पिता के प्रति भक्ति एवं राष्ट्र के प्रति राष्ट्र प्रेम का भाव हृदय में रखने का आह्वान करते हुए कहा कि यह सभी गुण एक और जहाँ सीमा की सुरक्षा में लगे सैनिकों में देखा जाता है, वही खिलाड़ी इसके मूर्तिमान स्वरूप हैं। खिलाड़ियों का जीवन अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति निष्ठापूर्ण समर्पण का भाव उन्हें विजय श्री की ओर अग्रसर करता है। जिला खेल पदाधिकारी ने उपस्थित एथलेटिक्स संघ, दरभंगा के अध्यक्ष डॉ. महताब आलम, संरक्षक मनीष कुमार कोहली, जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, दरभंगा यशपाल कुमार, हरि मोहन चौधरी एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के साथ वरीय खिलाड़ी पवन कुमार, अविनाश कुमार, आलोक कुमार, मो. इस्माइल के कर्त्तव्य निर्वहन को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया।
ओवर ऑल श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एकलव्य भागलपुर के प्रशिक्षक श्री चंद्रभूषण एवं भागलपुर के प्रशिक्षक के साथ जिला एथलेटिक्स संघ, दरभंगा के सचिव यशपाल कुमार तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवनंदन झा को कुलपति महोदय ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की संपन्नता के पश्चात चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का गौरव बढ़ाते हुए अपने प्रदर्शन से प्रदेश का मस्तक ऊँचा करने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने 5,000 मीटर एवं 1,500 मीटर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले गया जिला के खिलाड़ी अभिषेक कुमार की खुले दिल से प्रशंसा की और खिलाड़ी ने विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार के लिए वह मेडल प्राप्त कर सम्मान बढ़ाएगा।
चार दिनों तक सम्पूर्ण दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का परिसर एवं खेल मैदान क्रीड़ा प्रेमियों तथा खिलाड़ियों के तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन कुशेश्वरस्थान के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, औराही के शारीरिक शिक्षा शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी खिलाड़ियों, दल प्रभारी एवं तकनीकी पदाधिकारी ने यहाँ की व्यवस्था को सर्वोत्तम शालीन एवं सुलभ मानते हुए प्रतियोगिता की व्यवस्था में लगे सभी व्यक्तियों की प्रशंसा की। मेडल पाने वाले खिलाड़ियों के चेहरे पर जहाँ एक ओर मुस्कान थी, वही उत्तम व्यवस्था खेल के मैदान के परिसर की स्वच्छता एवं तकनीकी पदाधिकारी के मृदुल व्यवहार से खिलाड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर रहा।
स्वागत संबोधन में श्री परिमल ने कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, भू-संपदा अधिकारी उमेश झा, छात्र नेता सागर सिंह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल संघ पदाधिकारी मनीष कुमार, कल अनुशासक अजय नाथ झा सहित विभिन्न छात्रावास के बच्चों के सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की।