Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें पिछली बार कितने पर हुआ था

 Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें पिछली बार कितने पर हुआ था

2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कल यानी शनिवार को हो जाएगी । एक तरफ पार्टियां अपने प्रत्याशियों की ऐलान कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर औपचारिक रूप से चुनाव की घोषणा होने का भी कई दिनों से इंतजार हो रहा था । सूत्रों के अनुसार बिहार में इस बार छह से सात चरण में चुनाव हो सकते हैं । इस संबंध में शनिवार को ऐलान हो जाएगा । जानिए बिहार में 2019 के वक्त कितने चरणों में किन-किन सीटों पर वोटिंग हुई थी ।

आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल सात चरण में वोटिंग हुई थी । बिहार में भी सात चरण में चुनाव खत्म हुआ था । पहला चरण 11 अप्रैल को था । इसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी । पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग हुई थी । वहीं दूसरा चरण 18 अप्रैल को था । इसमें 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव हुआ था । इसमें बिहार की पांच सीटें शामिल थीं ।

वही 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान हुआ था । 14 राज्यों की 115 सीट के लिए लोगों ने वोट डाले थे । तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी । चौथा चरण 29 अप्रैल को था । नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले गए थे । इसमें बिहार की पांच सीटें थीं । पांचवां चरण 6 मई को था । सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई थी । पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान हुआ था । छठा चरण 12 मई को था । इसमें सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव हुआ था । इसमें बिहार की आठ सीटें शामिल थीं । सातवें चरण का चुनाव 19 मई को हुआ था । आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ था ।

संबंधित खबर -