आज थम जाएगा चौथे फेज का चुनाव प्रचार, 13 मई को बिहार के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का चुनाव 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा I बिहार की 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कुल 14 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुके हैं I अब चौथे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है I इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे I चौथे चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस फेज में बिहार के चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है I
आपको बता दें चौथे फेज में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी के भाग्य का फैसला जनता करेगी I इस चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा I शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी भी कर ली है I
चौथे चरण में सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 55 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इन 55 प्रत्याशी में से चार महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है I इनमें 21 प्रत्याशी निर्दलीय हैं, जबकि 15 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है I सबसे अधिक उजियारपुर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं I वहीं सबसे कम दरभंगा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है I बिहार की सभी पांच सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में है तो एनडीए में बीजेपी से तीन प्रत्याशी, जेडीयू से एक प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है I इंडिया गठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर सीपीआई चुनाव मैदान में है I 19 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो छोटे दल और संगठन से ताल्लुक रखते हैं I