भड़का चुनाव आयोग, बंगाल की चुनाव रैलियां रदद्
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बंगाल चुनाव अपने चरम पर है। ऐसे में लगातार हो रही रैलियों और जब सभाओं को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है और उसने कई गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, चुनाव आयोग ने वृहस्पतिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सभी रैलियां और पद यात्रा प्रतिबंधित रहेंगी।
चुनाव आयोग ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि बार बार मना करने के बाद भी निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा। कोरोना की इस भीषण घड़ी में जिन प्रतिनिधियों को एक आदर्श पेश करना चाहिए, वही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में आयोग को खुद हो सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा । चुनाव आयोग ने अब किसी भी सभा मे आने वाली भीड़ की संख्या को सीमित कर दिया है। आयोग ने कहा कि अब जनसभा मे 500 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर सकती है। पहले से जिन साइकिल या बाइक यात्रा या पद यात्रा को मंजूरी दी गयी थी, उसे भी आयोग ने वापस ले लिया है।
इस निर्देश के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। अब वह वर्चुअल माध्यम से लोगों से जुड़ेंगी और उनसे संवाद करेंगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी ममता बनर्जी कोलकाता की अपनीं रैलियां कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर चुकी है।