चुनाव आयोग आज इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान, दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

 चुनाव आयोग आज इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान, दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

साल 2022 में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज शनिवार को होने वाला है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3: 30 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है।

हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले को देखते हुए इन पांचों राज्यों के चुनाव को टालने की मांग की जा रही थी। लेकिन चुनाव आयोग आज इन चुनावों की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेस करेगा। उसके बाद ही चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा।

आपको बता दें इन राज्यों में चुनाव के तारीखों का ऐलान ऐसे समय में हो रहा है जब देश में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं। आज शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 41 हजार नए केस सामने आए हैं, जो बीते दिन की तुलना में 21% ज्यादा है। इसके बावजूद इन राज्यों में सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्रियों द्वारा हर रोज रैलियां निकाली रहे है और जनता से रूबरू हो रहे हैं।

संबंधित खबर -