इलैक्ट्रिक बाइक 20 हजार में, चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं

 इलैक्ट्रिक बाइक 20 हजार में, चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं

देश में इलैक्ट्रिक बाइक कंपनी- डेटेल इलैक्ट्रिक मोबिलिटी ने सबसे सस्ती बाइक इलेक्ट्रिक मोपेड डेटेल ईजी बाजार में उतारी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है जिसके कारण इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेषन की जरूरत नही है। इसकी कीमत कंपनी द्वारा 19,999 रूपये रखी गयी है।
बाइक का रख-रखाव : इस इलेक्ट्रिक मोपेड द्वारा शौपिंग, ऑफिस व सिटी कम्यूट के लिए बेहतरीन हो सकता है। इसका रख रखाव बेहद आसान है तथा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस बाइक में खास बात यह है कि बैटरी चार्ज खत्म होने पर इसे चेन पैडल के जरिये चलाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, यह सस्ती होने के साथ-साथ इसे चलाने में में खर्च कम आयेगा।
बाइक में 48 वोल्ट की दमदार बैटरी : कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 12 एम्पीयर व 48 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी को लगाया है। यह बैटरी 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह बाइक बैटरी फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में हेडलैंप के साथ-साथ कंपनी ने आगे सामान रखने के लिए बास्केलट भी लगायी है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक फॉर्क व पीछे स्प्रिंग लोडेड सस्पैंशन दिया गया है। यह चाबी से ऑन और ऑफ होती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में दो लोग आराम से बैठ सकते है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -