बिहार में ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की निगरानी करेंगे बिजली इंजीनियर, इसके लिए कंपनी ने की इंजीनियरों की तैनाती

 बिहार में ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की निगरानी करेंगे बिजली इंजीनियर, इसके लिए कंपनी ने की इंजीनियरों की तैनाती

बिहार सरकार के सात निश्चय-दो के तहत गांवों में लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट की निगरानी बिजली इंजीनियर करेंगे। बिजली कंपनी ने इसके लिए इंजीनियरों की तैनाती कर दी है। कंपनी ने सभी जिला के लिए सहायक इंजिनियर की प्रखंड स्तर पर कनीय इंजीनियरों की तैनाती की है।आने वाले अप्रैल महीने से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें इसके लिए ब्रेडा के स्तर पर एजेंसी चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। बिहार सरकार की प्राथमिकता वाली इस योजना के लिए बिजली कंपनी के इंजीनियरों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।बिजली कंपनी के पदस्थापित सहायक इंजिनियर जिला स्तर पर जबकि कनीय इंजिनियर प्रखंड स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन से लेकर उसकी देखरेख व मेंटेनेंस करने की जिम्मेवारी संभालेंगे।

विभाग ने संबंधित विद्युत कार्यपालक को हर एक प्रखंड में एक तकनीकी कर्मी की बहाली करने का निर्देश दिया है। इन तकनीकी कर्मियों के पास आईटीआई की डिग्री के साथ ही एक वर्ष का कार्यानुभव भी होना आवश्यक होगा।

संबंधित खबर -