पटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार साइबर ठगी का हुआ शिकार, जाँच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार साइबर ठगी का शिकार हो गया है । दुकान के कर्मचारी राजकुमार ने अपने साथ हुए साइबर ठगी के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक कस्टमर एसी लेने पहुंचा। ग्राहक ने डेढ़ टन की एसी ली और ऑनलाइन 47,000 मूल्य का भुगतान किया।
उसके बाद दुकानदार राजकुमार बताते हैं कि एसी के ऑनलाइन भुगतान के अगले दिन अकाउंट से 20 हजार रुपए कट गए। आनन-फानन में बैंक पहुंचे और इसकी जानकारी बैंक वालों को दी। उसके बाद दुकान में काम करने वाले अपने अन्य सहयोगियों के साथ पटना के कदम कुआं थाने पहुंचे।
आपको बता दें वहां उन्होंने ऐसी खरीदने वाले कस्टमर के एक अकाउंट नंबर सहित उसके मोबाइल नंबर को आधार बनाकर साइबर फ्रॉड की शिकायत दी। कदम कुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले को दर्ज कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले ठग की खोज शुरू कर दी गई है ।