औरंगाबाद में शांति समिति की बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने पर जोर
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई। सी ओ विकास प्रताप चौहान ने गणमान्य नागरिकों का परिचय प्राप्त किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि हर छोटी-बड़ी घटना से पुलिस को अवगत कराया जाना चाहिए जिससे अपराध और अपराधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके।
आपको बता दें बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक तेज आवाज में साइलेंसर की आवाज बुलेट की भांति निकाल कर सरेआम बाइक दौड़ाते नजर आते हैं जिन्हें कानून और पुलिस का कोई भय दिखाई नहीं देता है। सी ओ ने ऐसे तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी विनोद कुमार को दिये। पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु शांति बनाए रखने हेतु भी आग्रह किया गया।
इस अवसर पर दुलीचंद सैनी, अब्दुल्ला कुरैशी नईम कुरैशी कविश अग्रवाल नरेश वर्मा पवन लोधी बौबी शर्मा प्रधान बालका फरीदुज़मान खान, ईलना प्रधान योगेन्द्र सिंह लोधी, सभासद शाहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा, रविन्द्र सैनी फिरोज सैफी अख्तर मेवाती जाने आलम शिवकुमार गुप्ता हनीफ बाबर महेश लोधी ताहिर मेवाती शकील जितेंद्र संजय वर्मा मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे I