नियोजित शिक्षकों को अप्रैल महीने से पंद्रह फीसदी बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा

 नियोजित शिक्षकों को अप्रैल महीने से पंद्रह फीसदी बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा

प्रदेश के सभी नियोजित शिक्षक, करीब चार लाख से अधिक लोगों को 15 फीसदी बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल महीने से मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इसकी औपचारिक कवायद शिक्षा विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा निदेषक गिरिवर दयाल सिंह ने पत्र लिखकर दस अप्रैल तक हाइस्कूल और इंटर स्कूलों के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतन अधियाचना भेजने को कहा गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के यह वेतन मांग पत्र है।
माध्यमिक क्षा निदेषक ने सभी नियोजन इकाइयों, नगर पार्षद नगर पंचायत एवं जिला पार्षद को पत्र लिखकर उच्चतर व माध्यमिक स्कूलों की शिक्षकों की संख्या तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की संख्या को मांगा गया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने अगस्त, 2020 को सभी नियोजन इकाइयों के पुस्तकालयाध्यक्षों, शिक्षकों का पंद्रह फिसदी बढ़ा वेतन अप्रैल महीने से बढ़ाने का फैसला किया गया है। प्राथमिक निदेशालय की ओर से भी इस तरह की कवायद की जा रही है।
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों का वेतन अप्रैल महीने से एक विशेष साॅफ्टवेयर के द्वारा दिया जा सकता है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -