यूपी में कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा फ्री इलाज की सुविधा, योगी सरकार ने लागू की यह नई योजना

 यूपी में कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा फ्री इलाज की सुविधा, योगी सरकार ने लागू की यह नई योजना

उत्तर प्रदेश में अब कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगा। राज्य के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज कराने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को योगी सरकार ने यह सुविधा देने के लिए शुरू की गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू किए जाने का शासनादेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने जारी की।

इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण और मुख्य कार्यपालक अधिकारी PMJAY, सांचीज को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस नई योजना के तहत राज्य कर्मचारी, पेंशनर और उनके परिवारीजन मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें मरीजों की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी उन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी। यह सुविधा देने के लिए सभी का स्टेट हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा।

संबंधित खबर -