रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा “रोजगार सृजन कार्यक्रम

 रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा “रोजगार सृजन कार्यक्रम


पटना: रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व मनोज कुमार के स्मृति मे “रोजगार सृजन कार्यक्रम” के तहत आसरा गृह राजीव नगर पटना मे एक पेपर प्लेट बनाने की मशीन स्थापित किया गया। इस मशीन का उद्घाटन मंडल 3250 के पूर्व जिलापाल रोटेरियन गोपाल खेमका के द्वारा किया गया।

इस मशीन की स्थापना से आसरा गृह के लगभग 30 महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। ज्ञात हो कि रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा “रोजगार सृजन कार्यक्रम” के तहत पटना शहर सहित आस पास के इलाकों में आर सी सी बनाकर पेपर प्लेट, अगरबत्ती एलइडी बल्ब इत्यादि बनाने की मशीन स्थापित कर जरूरतमंदों के बीच रोजगार के अवसर का सृजन किया जाएगा।

रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्ष प्रियाका कुमार द्वारा बताया गया कि आने वाले कुछ महीनों में इस तरह के लगभग 10 मशीन का स्थापना किया जाएगा।इस मौके पर क्लब के सचिव अजीत कुमार कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा मिथिलेश कुमार मंडल अनुज राज माला सिंह आदर्श कुमार कृति प्रसाद शिखा कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

संबंधित खबर -