मोतिहारी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 अपराधियों को लगी गोली, जानें पूरा मामला
मोतिहारी में जिले के चकिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ I इस मुठभेड़ में पुलिस की गोलीबारी में चार बदमाशों को गोली लगी I पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए चकिया रेफरल अस्पताल भेज दिया I चारों बदमाशों की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है I
मिली जानकरी मुताबिक घटना चकिया थाना के चकिया मधुबन रोड की बताई जा रही है I जहाँ बैंक लुटेरों के जमावड़ा की गुप्त सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची थी I पुलिस ने पूरे इलाका का घेराबंदी कर बैंक डकैती अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश में जुट गई I इस दौरान पुलिस को देख छुपे बदमाश पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में चकिया थाने की पुलिस ने जवाबी करवाई करते हुए काउंटर फायरिंग की I इस पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लग गई I पुलिस ने सभी को पकड़ लिया I
इस मामले को लेकर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चकिया क्षेत्र में बैंक से 48 लाख रुपए की लूट में शामिल बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी I पुलिस मौके पर गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं I इस कार्रवाई में बदमाशों को गोली लगी, जिसका इलाज कराया जा रहा है I घायल बदमशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है I वहीं, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर चकिया थाना, चकिया के एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई I इसमें किसी की जान जाने की सूचना नहीं है I