जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

 जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ के सुरनकोट सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि कुछ संदिग्ध लोग इलाके में छिपे हुए हैं. जब टीम संदिग्ध जगह के पास पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलाबारी की कार्रवाई जारी थी.

संबंधित खबर -