आरा में एनकाउंटर, बाप-बेटे की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली
बिहार के आरा जिले में मंगलवार यानी 2 अप्रैल की सुबह बाप-बेटे की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कारवाई की है I पुलिस ने हत्या में दो आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी I गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए I उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया I
आपको बता दें आरा में बाप-बेटे की हत्या के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश भोजपुर के बेलाउर गांव की तरफ से भाग रहे हैं I इसके बाद पुलिस ने गांव में घेराबंदी शुरू कर दी I पुलिस से घिरता देख हत्या में शामिल तीन आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी I इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई I
पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई में भाग रहे मुख्य आरोपित समेत दो बदमाशों को कमर के नीचे गोली लगी जिससे वे घायल होकर गिर गए I वहीं एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला I पुलिस ने घायल आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है I जख्मी होने वालों में विनोद सिंह और जज कुमार नाम के बदमाश शामिल हैं I
इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में पिता-पुत्र की हुई हत्या के बाद बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी I पुलिस पर बदमाशों ने बेलाउर गांव के बधार में गोलीबारी शुरू कर दी I इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की I गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए I उनके कमर के आसपास गोली लगी है I इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया है I एसपी ने बताया कि बदमाश की ओर से 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई थी I उनके पास 100 से अधिक गोली थी I एक आरोपित भाग निकला है I उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है I