Eng vs WI: इंग्लैंड ने तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज पर दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

 Eng vs WI: इंग्लैंड ने तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज पर दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

England breaks 61 year old record: इंग्लैंड ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन कर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों से हरा दिया। 399 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 37.1 ओवरों में मात्र 129 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इंग्लैंड ने इसी के साथ 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए वेस्टइंडीज पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में 172 रनों की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने कठिन लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी बिखर गई। शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वोक्स ने 50 रनों पर 5 और ब्रॉड ने 36 रनों पर 4 विकेट लिए। ब्रॉड ने मैच में कुल 10 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 31 रनों पर 6 विकेट लिए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत:

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी (269 रन) जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 1959-60 में पोर्ट ऑफ स्पेन में विंडीज को 256 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने इसके बाद 2004 में एजबेस्टन में भी वेस्टइंडीज को 256 रनों से हराया था। इंग्लैंड की यह सीरीज जीत इस मायने में भी महत्वपूर्ण रही कि उसने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में वापसी की।

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी टेस्ट जीत (रनों के लिहाज से)

2020: मैनचेस्टर (269 रन से)

1959-60: पोर्ट ऑफ स्पेन (256 रन से)

2004: एजबेस्टन (256 रन से)

2018-19: ग्रॉस आइलेट (232 रन से)

1963: एजबेस्टन (217 रन से)

संबंधित खबर -