ENG vs WI, 1st Test Day-3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड 15-0, वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे

 ENG vs WI, 1st Test Day-3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड 15-0, वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे

कोरोना काल में लगभग चार महीने बाद खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इंग्लैंड टीम का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है। यह मैच साउथम्पटन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। टीम की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट और शेन डाउरिच ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 47 जबकि शमर ब्रूक्स ने 39 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनाें की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 15 रन बनाए लिए हैं। टीम अभी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है।

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD

Follow Here For MATCH UPDATES-

11:35 PM: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर बिना नुकसान के 15 रन है। टीम अभी इंग्लैंड से 99 रन पीछे है। रोरी बर्न्स 10 जबकि डोमिनिक सिब्ले 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

10:55 PM: इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले ने पारी की शुरुआत की है।

10:45 PM: इंग्लैंड की पहली पारी में 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाए। टीम की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट और शेन डाउरिच ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 47 जबकि शमर ब्रूक्स ने 39 रनों का योगदान दिया।  

10:20 PM: वेस्टइंडीज टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है साथ ही टीम की लीड 100 से ज्यादा की हो चुकी है। शेन डाउरिच फिफ्टी जड़कर खेल रहे हैं और उनका साथ अल्जारी जोसेफ दे रहे हैं। वो अब तक 12 गेंदों में 18 रन बना चुके हैं।

09:50 PM: विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दी है। टीम का स्कोर इस समय 281-7 है। 

09:30 PM: अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज को आउट कर इंग्लैंड को इस मैच में छठी सफलता दिलाई है। चेज ने अपनी पारी में 142 गेंदों का सामना कर 47 रनों की पारी खेली।

09:00 PM: वेस्टइंडीज टीम ने इस मैच में 250 रनाें का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम की कुल बढ़त 46 रनों की हो गई है।

08:20 PM: वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज और शेन डाउरिच शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने टी-ब्रेक तक अपनी टीम को और ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया। वेस्टइंडीज का स्कोर टी-ब्रेक तक 235-5 है और उसने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

07:45 PM: वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है। चेज-डाउरिच की जोड़ी के बीच अब तक 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

07:00 PM: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की वापसी कराई है। अब तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम अभी भी इंग्लैंड से 12 रन पीछे है। इस समय रोस्टन चेज और शेन डाउरिच बल्लेबाजी कर रहे हैं।

06:10 PM: लंच-ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज के लिए इस समय रोस्टन चेज और शमर ब्रूक्स की जोड़ी क्रीज पर है। इस समय वेस्टइंडीज इंग्लैंड से मात्र 41 रन दूर है।

05:34 PM: आज के दिन का लंच-ब्रेक हो गया है। वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। टीम अभी इंग्लैंड से 45 रन पीछे है। इस समय शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

05:10 PM: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज टीम के 100 रन पूरे होने के बाद अब तक दो विकेट झटकने में सफलता पाई है। टिक कर खेल रहे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट भी पवेलियन लौट चुके हैं। उनके बल्ले से शानदार 65 रनों की पारी निकली। टीम का स्कोर 143-3 है। 

04:28 PM: वेस्टइंडीज टीम ने इस मैच में 100 रन पूरे कर लिए हैं और टीम इंग्लैंड के स्कोर से अब सिर्फ 104 रन पीछे है। क्रेग ब्रेथवेट अपने अर्धशतक से मात्र 2 रन दूर हैं।

04:05 PM: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस मैच में शानदार बैटिंग कर रहे हैं। टीम का स्कोर 100 के करीब है। क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने के करीब है।

03:30 PM: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 57-1 से आगे बढ़ाई है। क्रीज पर इस समय क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप खेल रहे हैं। टीम इंग्लैंड से अभी 147 रन पीछे है।

03:20 PM: आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

संबंधित खबर -