ENG vs WI, 1st Test Day-4: चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड 284-8, वेस्टइंडीज पर ली 170 रन की बढ़त

 ENG vs WI, 1st Test Day-4: चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड 284-8, वेस्टइंडीज पर ली 170 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कोरोना काल में लगभग चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का आयोजन हो रहा है। यह मैच साउथम्पटन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज पर 170 रनों की लीड हासिल कर ली है।

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD 

Follow Here For  FULL UPDATES-

11:30 PM: चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 170 रनों की हो गई है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर नाबाद हैं।

10:20 PM: इंग्लैंड ने थोड़े ही समय में अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। पहले स्टोक्स जेसन होल्डर का शिकार बने और इसके बाद टिक कर खेल रहे जैक क्रॉली अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। उन्हाेंने 76 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की लीड 150 के पार हो गई है।

09:30 PM: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 100 से ज्यादा रन की लीड ले ली है। जहां जैक क्रॉली 62 वहीं बेन स्टोक्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:00 PM: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, साथ ही टीम  का स्कोर भी 200 के करीब है। क्रॉली का साथ बेन स्टोक्स दे रहे हैं जिनके बल्ले से अब तक 10 रन निकले हैं। 

08:30 PM: पहले टेस्ट के चाैथे दिन का टी-ब्रेक हो गया है। इंग्लैंड ने इस मैच में बखूबी वापसी कर ली है। टीम का स्कोर इस समय तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन है। टीम के पास 54 रनों की बढ़त है जबकि टीम के पास सात विकेट बाकी हैं।

08:05 PM: रोस्टन चेज ने जो डेनली को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है। साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार हो गया है। क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान बेन स्टोक्स हैं। इंग्लैंड के पास अभी कुल बढ़त 37 रनों की है।  

07:15 PM: इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज टीम पर बढ़त हासिल कर ली है। इस समय क्रीज पर जो डेनली और जैक क्रॉली की जोड़ी है। इंग्लैंड की कुल बढ़त इस समय तीन रन की है।

06:15 PM: चौथे दिन के लंच-ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत अच्छी रही है लिहाजा टीम की नजरें अब बड़े स्कोर पर है। 

05:30 PM: पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर इस समय 79-1 है। टीम अभी वेस्टइंडीज से 35 रन पीछे है। डोमिनिक सिब्ली और जो डेनली की जोड़ी नाबाद है। 

04:35 PM: मैदान पर ड्रिंक-ब्रेक लिया गया है। इंग्लैंड का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 62 रन है।

04:20 PM: इंग्लैंड टीम ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है। टीम की सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पचास रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

03:30 PM: इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली की जोड़ी बल्लेबाजी करने के लिए आ गई है। टीम की नजरें बढ़त जल्दी-जल्दी खत्म कर बढ़त हासिल करने पर है।

03:20 PM: टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करा ली है। टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 150 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स की खास लिस्ट में अब स्टोक्स भी शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर बन गए हैं।

संबंधित खबर -