इंजीनियरों ने रिजल्ट को लेकर बीपीएससी के सामने प्रदर्शन, लाठीचार्ज

 इंजीनियरों ने रिजल्ट को लेकर बीपीएससी के सामने प्रदर्शन, लाठीचार्ज

संवाददाता, पटना : 2018 में असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल के 1284 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर बुध्वार को बीपीएससी के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और तकनीकी छात्रा संगठन के नेतृत्व में दर्जनों अभ्यर्थी बीपीएससी गेट पर दोपहर लगभग 11 बजे जमा हो गये और विरोध् प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, प्रदर्शनकारी बेली रोड के यातायात को अवरू( कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गयी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने युवा कांग्रेस के छह नेताओं गुंजन पटेल, बिट्टु यादव, मुकुल यादव, विशाल कुमार, राजा राजेश और रौशन राज को गिरफ्रतार कर लिया है। थानेदार मीतेश कुमार ने बताया कि समझाने के बाद भी ये लोग हंगामा पर उतारू हो गए थे।


जन अध्किर छात्रा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि असिस्टेंट इंजीनियर अभ्यर्थियों के मांगों का हम पुरजोर समर्थन करते है तथा आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज को निंदनीय कहा है। असिस्टेंट इंजीनियर बहाली के नोटिपिफकेशन के तीन वर्ष बाद छात्रों द्वारा केवल रिजल्ट की मांग को लेकर आंदोलन करना जायज है।

संबंधित खबर -