राजधानी पटना के इकोपार्क में दर्शकों की कोरोना जांच के बाद इंट्री होगी

 राजधानी पटना के इकोपार्क में दर्शकों की कोरोना जांच के बाद इंट्री होगी


राजधानी पटना में प्रशासन द्वारा टूरिस्ट पैलेसों पर कोरोना के मद्देनजर सख्ती कर रही है। शहर में इको पार्क को टूरिस्ट पैलेसों में प्रमुख माना जा रहा है। अब इकों पार्क में उन्हीं दर्शकों को इंट्री होगी जिनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगा। स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना जांच कैंप ईकों पार्क के गेट नंबर एक के पास लगाने जा रही है। कोरोना जांच कैम्प लगाने हेतु पार्क प्रशासन द्वारा अनुमति मांगा गया है। वहीं कोरोना जांच हेतु कैंप लगाने की अनुमति इको पार्क प्रशासन द्वारा दे दिया गया है।


राजधानी पटना का इको पार्क में लगभग दस हजार दर्शक प्रतिदिन आते है। यह शहर का काफी चर्चित पार्को में जाना जाता है। कोरोना संक्रमण के जांच होने से महामारी को नियंत्रण करने में मदद होगी। चिड़ियाघर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर बिना मास्क के इंट्री पर रोक लगा दी गयी है।
चिड़ियाघर में आए दर्शकों को कोरोना के दिशा – निर्देश ,टेस्टिंग व मास्क का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के दिशा – निर्देश का पालन कराने हेतु गश्ती दल को लगाया गया है।

जो चिड़ियाघर आए दर्शकों का निगरानी करेगें। इसके अतिरिक्त वन्यप्रणाी के परिसर को सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। चिड़ियाघर के बाहर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -