बिहार में उद्यमियों को एक अप्रैल से सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेंगे कई कार्यों के लाइसेंस
बिहार में उद्यमियों को अलग – अलग कार्यों के लाइसेंस के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। एक अप्रैल से सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योग लगाने के लिए जरूरी पेपर ऑनलाइन उपलब्ध हों जाएंगे। तय समय में उद्यमियों को लाइसेंस मिलने से उद्योग जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी। यह बात उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने MSME विकास संस्थान द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं।
आपको बता दें मुजफ्फरपुर में कल सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हुए थे। रामदयालुनगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से उद्यमी बेवजह परेशान नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मेगा टैक्सटाइल्स पार्क के लिए पश्चिमी चंपारण में जमीन चिह्नित की गई है। उद्योग के सभी क्षेत्र में कार्य चल रहा है।
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 4 इथनॉल प्लांट जल्द शुरू होगा। मोतीपुर मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र से स्वीकृति मिल चुकी है। ढ़ाई सौ करोड़ रुपये से खुलने वाली फैक्ट्री MSME के दायरे में आती है। इस तरह की इकाईयों को कई तरह की रियायत दी जाती है। MSMEमें रजिस्ट्रेशन के लिए चैम्पियन नाम से साइट बनी है।