फुटपाथ दूकानदारो को देर रात मे उजाडना उच्च न्यायालय के आदेश एवं मानवाधिकार का उल्लंघन : आर.के.दत्ता
आज दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष फुटपाथ बिक्रेताओ ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम आक्रोश व्यक्त किया.धरना प्रदर्शन के माध्यम से डीएमसीएच रोड मे 11फरवरी को देर रात मे गैरसंवैधानिक व अमानवीय तरीके से फुटपाथ दूकानदारो को उजाडने, अपमानजनक व्यवहार करने, संपत्ति नुकसान करने वालो के खिलाफ कारर्वाई करने, पुनः दूकान लगाने की अनुमति देने, टाउन वेण्डिन्ग कमिटी द्वारा पूर्व मे लिए गये निर्णयो को अक्षरशः लागू करने, वेण्डिन्ग जोन अधिनियम व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का बिना क्रियान्वयन किए I
फुटपाथ दुकानदारो को उजाडने व तंग तबाह की कार्यवाही पर रोक लगाने, टाउन वेण्डिन्ग कमिटी का पुनर्गठन कर नियमित बैठक करने, शास्त्री चौक स्थित वेण्डिन्ग जोन मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित दस सूत्री मान्ग पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष सह जिला प्रधान महासचिव कारी गामी ने किया। जिलाध्यक्ष कन्हाई दास के अध्यक्षता मे सभा हुई जिसका संचालन हम नेता रमण कु.मिश्रा ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक सह हम श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के.दत्ता ने कहा कि दरभंगा सदर अंचलाधिकारी इन्दासन साह, बेंता ओपी पुलिस, यातायात प्रभारी के द्वारा बिना पूर्व सूचना,बिना वैकल्पिक व्यवस्था,बिना वेण्डिन्ग जोन अधिनियम का पालन किए देर रात मे अतिक्रमण के नाम पर दबंगता पूर्वक अमानवीय ढंग से फुटकर बिक्रेता को उजाडना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना व मानवाधिकार का उल्लंघन है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस अवसर पर शिवनाथ पंजियार, सूरज सहनी, अर्जुन ठाकुर, विश्वनाथ भगत, मुकेश कुमार,पानो देवी,सोमनी देवी,सविता देवी,प्रमिला देवी सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया।