बिहार में 6 हजार हेडमास्टर की भर्ती के लिए फिर होगी परीक्षा, जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
बिहार सरकार अपने हाई स्कूलों के लिए 6 हजार हेडमास्टर भर्ती करने जा रही है I इसके लिए विभाग के निर्देश पर परीक्षा के पैटर्न बदले जा रहे हैं I परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा यह बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के स्तर से तय होगा I इसके साथ ही शिक्षण का अनुभव जो पहले रखा गया था, उसमें योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिले थे I इस वजह से अनुभव की शर्त में 4 साल की कमी भी की गई है I
आपको बता दें बदलाव की ये जरूरत इसलिए पड़ी कि पिछले साल सरकार ने 6421 प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली थी लेकिन प्रश्न इतने कठिन थे और योग्यता के मापदंड ऐसे रखे गए थे कि केवल 420 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए थे I राज्य के कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद खाली रह गए थे इस वजह से स्कूलों का ढंग से प्रबंध नहीं हो पा रहा है I इसी वजह से नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है I माना जा रहा है कि इस बार 25 हजार तक आवेदन आ सकते हैं I
जानकारी के मुताबिक इस नियुक्ति के लिए नियमावली संशोधित हो गई है I जब BPSC परीक्षा का पैटर्न तय कर देगा तो उस पर परामर्श के लिए विभाग की बैठक होगी I उसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति लेकर के वैकेंसी BPSC को भेजी जाएगी और BPSC नियुक्ति की प्रक्रिया करेगा I इसमें सबसे अच्छी खबर यह है कि महिलाओं के लिए 35 फीसद सीटें आरक्षित हैं I यानी करीब 21 सौ सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी I इनमें एससी, एसटी कोटा, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी आरक्षण का प्रावधान रहेगा I वही परीक्षा पैर्टन में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वह ये है नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी I