राजधानी पटना में उत्पाद विभाग ने दो करोड़ की शराब बरामद की
राजधानी पटना में अब तक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। उत्पाद विभाग के संयुक्त कृष्णा पासवान की अगुआई में गत् रविवार की देर शाम करीब पांच सौ मीटर बाइपास सड़क से दूरी पर महादेव स्थान के पास स्थित गोदाम में छापेमारी की गयी। छापेमारी के अंतर्गत लगभग दो करोड़ से अधिक की विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद की गयी है। करीब तीन से चार हजार पेटी गोदाम में शराब थी। दो करोड़ से अधिक की कीमत बाजार में लगायी जा रही है।
उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कई दिनों से उस स्थान की रेकी करने का काम कर रही थी। शराब की खेप ढोने वालो वाहनों एवं गोदाम में शराब स्टाॅक पर उत्पाद विभाग की टीम नजर रख रही थी। टीम को जानकारी मिली कि शराब की खेप लेकर एक ट्रक आया है, तो पूरे दल बल के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मार दिया। ज्वाइंट कमिश्नर ने जानकारी दी कि शराब गोदाम का क्षेत्रफल लगभग 90 बाई 100 फुट है। यहां पर हरियाणा, यूपी से शराब की खेप मंगायी जाती है। अन्य षहरों में यहां से सप्लाई पहुंचायी जाती है।
छापेमारी के दौरान दो वाहन चालकों व छह मजदूर को एक्साइज विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही मौके से तीन पिकअप वैन तथा तीन ट्रक शराब से भरा हुआ जब्त किया गया है। शराब की बोतलों की गिनती देर रात तक टीम की निगरानी में की जा रही थी।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।