व्यवहार न्यायालय में पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 17 पारिवारिक मामलों का हुआ निष्पादन

 व्यवहार न्यायालय में पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 17 पारिवारिक मामलों का हुआ निष्पादन

उच्च न्यायालय झारखंड, रांची एवं माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार कुटुंब न्यायालय, गिरिडीह एवं अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह में लंबित पारिवारिक मामलों के निष्पादन हेतु मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन दिनांक 20 जून 2022 से 24 जून 2022 तक मध्यस्थता केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी -सह- सचिव (प्रभारी) महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह अशोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु कुल 11 प्रशिक्षित मध्यस्थों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

इस पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के लिए माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय गिरिडीह एवं माननीय अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह के द्वारा कुल 219 पारिवारिक मामलों को चिन्हित कर भेजा गया था जिनमें से पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर इन 5 दिनों में कुल 17 मामलों का निष्पादन इस स्पेशल ड्राइव में दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं सुलह-समझौते के आधार पर प्रतिनियुक्त विद्वान मध्यस्थों के द्वारा किया गया।

इस स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम में प्रशिक्षित मध्यस्थ कामेश्वर प्रसाद यादव, गिरीश प्रसाद, श्यामदेव राय, राम रतन शर्मा, श्रीमती उर्मिला शर्मा, उदय मोहन पाठक, कमलेश्वर शिवमूर्ति, अनिल कुमार, श्रीमती साजदा खातून, डॉक्टर विद्या भूषण एवं श्री अरुण कुमार शर्मा के द्वारा संबंधित मामलों का निष्पादन दोनों पक्षकारों की सहमति से किया गया है I कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, गिरिडीह, श्री अरविंद कुमार पांडेय एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह, श्री अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी प्रतिनियुक्त विद्वान मध्यस्थों, गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के विद्वान अधिवक्तागणों, न्यायालय के कर्मचारी गण, पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं उपस्थित पक्षकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संबंधित खबर -